top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ग्रामीणों की सहभागिता से होगा पारिस्थितिकीय तंत्र विकास, पचमढ़ी में ग्रीन इण्डिया मिशन की उच्च-स्तरीय बैठक

ग्रामीणों की सहभागिता से होगा पारिस्थितिकीय तंत्र विकास, पचमढ़ी में ग्रीन इण्डिया मिशन की उच्च-स्तरीय बैठक


ग्रीन इण्डिया मिशन की पारिस्थितिकीय तंत्र सुधार परियोजना (ईको-सिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट) में पचमढ़ी में उच्च-स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में परियोजना से पर्यावरण संतुलन बनाते हुए वनों के विकास के साथ सम्पूर्ण पारस्थितिकीय तंत्र विकास में ग्रामीणों की हिस्सेदारी और उन्हें अधिकाधिक लाभ पहुँचाने पर मंथन हुआ।

ग्रीन इण्डिया मिशन (मध्यप्रदेश) के नोडल अधिकारी श्री के. रमन ने प्रदेश में चयनित पारस्थितिकीय तंत्र सुधार परियोजनाओं और ग्रीन इण्डिया मिशन में चयनित लेण्ड-स्केप की कार्य-योजना पर प्रस्तुति दी। प्रमुख चर्चाओं में पारस्थितिकीय तंत्र सुधार परियोजना के उद्देश्यों के साथ संबंधित विभागों का समन्वय, कार्बन स्टॉक, नर्सरी उन्नयन और मध्यम घनत्व वाले जंगलों में निवेश के माध्यम से कार्बन स्टॉक को बढ़ाने और बहाल करने की तकनीक, लेण्ड-स्केप विकास के लिये भागीदारी योजना, लघु वनोपज के टिकाऊ प्रबंधन के साथ आजीविका का सुदृढ़ीकरण आदि शामिल हैं।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख श्री एम.के. सपरा सहित कार्यशाला में भारतीय वन सर्वेक्षण, देहरादून, आईसीएफआरई, आईआईएफएम, विश्व बैंक, ऊष्ण कटिबंधीय, वन विभाग और संबंधित संस्थानों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में सीहोर, होशंगाबाद और बैतूल जिले के विभिन्न गाँव के हितग्राहियों ने भी हिस्सा लिया।

 

सुनीता दुबे

Leave a reply