top header advertisement
Home - जरा हटके << 18 लोगों ने मिलकर बनाई 2 माह में 45 इंच बाय 44 इंच की राखी

18 लोगों ने मिलकर बनाई 2 माह में 45 इंच बाय 44 इंच की राखी


इंदौर । शहर के 11 देव स्थानों पर इस बार फिर विशाल राखी चढ़ाई जाएगी। इन देव स्थानों में से खजराना गणेश मंदिर में 45 इंच बाय 44 इंच की विशाल राखी गणेशजी को बांधी जाएगी। 18 कलाकारों ने 2 महीने में तैयार की यह राखी विश्व गुरु का संदेश लिए होगी। इस राखी को विभिन्ना संकल्पनाओं के आधार पर तैयार किया गया है। राखी के ऊपरी हिस्से में हिंदुस्तान का नक्शा है, जिसके नीचे पांच तंत्र दिखाए गए हैं। नीति तंत्र के रूप में सांसद, अर्थतंत्र के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, रक्षा तंत्र के रूप में राष्ट्रपति भवन, लोकतंत्र के रूप में लालकिला और न्यायतंत्र के रूप में सुप्रीम कोर्ट बनाया गया है।

राखी के निचले हिस्से में शेषनाग बनाया गया है, जिसके सिर पर पृथ्वी टिकी है। पृथ्वी में भारत का नक्शा सबसे ऊपर बनाया है जो भारत के विश्वगुरु होने की बात दर्शाता है। राखी में ये पांचों तंत्र और भारत के नक्शे को गणेशजी के आकार में ही अंकित किया गया है। जिसमें तंत्रों को हाथ, पैर के स्थान पर संजोया गया है और भारत के नक्शे को सूंड के स्थान पर सजाया गया है।

यह राखी पालरेचा बंधु शांतु पालरेचा और पुंडरिक पालरेचा के द्वारा तैयार कराई गई है। वे बताते हैं कि यह राखी मोती, सितारे, जड़ाऊ, जरदोजी, चुन्नाी, मोरपंख आदि से तैयार की गई है। इस राखी के अलावा 10 अन्य राखियां भी बनाई गई हैं। ये राखियां 18 इंच व्यास की हैं। इन्हें सिद्धि विनायक, महाकालेश्वर, चिंतामण गणेश आदि मंदिरों में अर्पित किया जाएगा।

Leave a reply