top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, फार्मा शेयरों में दबाव

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, फार्मा शेयरों में दबाव


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट दिख रही है। निफ्टी 11,600 के पास दिख रहा है जबकि सेंसेक्स में मामूली बढ़त नजर आ रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही देखने को मिल रही है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 45 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38,382 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक चढ़कर 11,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 28,070 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.6-0.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, सन फार्मा, विप्रो और आईटीसी 1.6-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, टोरेंट पावर, इमामी, टाटा केमिकल्स और एम्फैसिस 2.7-2.2 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जीएसके कंज्यूमर, वॉकहार्ट, कोलगेट और ग्लेनमार्क 1.75-1.1 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में नेक्टर लाइफ, विविमेड लैब्स, डीसीडब्ल्यू, बॉम्बे बर्मा और पायोनियर डिस्टिलिरीज 14.3-4.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में हेक्सावेयर टेक, ओरिएंटल विनियर, क्वालिटी, तानला सॉल्यूशंस और ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस 14.5-4.9 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply