अवैध हूटर और बम्पर लगे वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही
नोडल अधिकारियों की बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 में निर्वाचन व्यय निगरानी एवं सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं पर कार्यवाही के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री व्ही.एल.कान्ताराव की अध्यक्षता में हुई। श्री कान्ताराव ने आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि शराब के अवैध भण्डारण एवं परिवहन पर रोक के लिए सभी 51 जिलों में सख्ती से कार्यवाही की जाये। जिन जिलों में कार्यवाही संतोषजनक नहीं है उन जिलों के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिले स्तर पर की जा रही कार्यवाही के दस्तावेज, प्रमाणीकरण और अनुमति दिए जाने में लगने वाले समय को कम से कम किया जाए।
परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध हूटर, नेमप्लेट एवं बम्पर लगें वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करें। इस संबंध में जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर, सीहोर, रायसेन, शहडोल, सागर, रीवा, सीधी, सिवनी, छिंदवाड़ा, रतलाम, कटनी, शिवपुरी, होशंगाबाद, भोपाल, नीमच, बुरहानपुर, हरदा, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मुरैना, दतिया, उज्जैन द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही की गई। इन जिलों द्वारा विगत एक सप्ताह में 678 अवैध हूटर, हार्न, नेमप्लेट, बंपर हटाए गए और रूपये 4 लाख 13 हजार 650 की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई, शेष जिलों को कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिया गया। चुनाव के दौरान जिले में वाहन की मांग और उपलब्धता की जानकारी और संभाग स्तर पर चुनाव कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि आबकारी एवं परिवहन के मामलों में समन्वय बनाकर कार्यवाही की जाये।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल, श्री राजेश कौल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश कुशरे एवं विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
राजेश दाहिमा /अरूण राठौर/वीरेन्द्र सिंह गौर