अटल जी की अस्थि-कलश यात्रा में उमड़ा अपार जन-समूह
ग्वालियरवासियों ने अपने लाड़ले सपूत को दी पुष्पांजलि
अपने लाड़ले सपूत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पूरा ग्वालियर शहर उमड़ पड़ा। शहर के जिस-जिस मार्ग से अटल जी की अस्थि-कलश यात्रा गुजरी, वहाँ अपार जन-समूह ने पुष्प वर्षा कर तथा “जब तक सूरज चाँद रहेगा, अटल तुम्हारा नाम रहेगा” जैसे नारों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी अस्थि-कलश यात्रा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान विमानतल से सीधे अस्थि-कलश यात्रा में शामिल होने पहुँच गए। श्री चौहान ने अटल जी के अस्थि-कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अस्थि-कलश यात्रा के साथ फूलबाग मैदान पर पहुँचे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद श्री राकेश सिंह भी थे।
स्व. अटल जी का अस्थि-कलश लेकर उनकी दत्तक सुपुत्री श्रीमती नमिता भट्टाचार्य और भानजे एवं सांसद श्री अनूप मिश्रा, दामाद श्री रंजन भट्टाचार्य और पौत्री सुश्री निहारिका सहित अटल जी के अन्य परिजन बुधवार को विशेष विमान से ग्वालियर पहुँचे थे।
विमानतल पर केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के मंत्रीगण श्रीमती माया सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया और श्री नारायण सिंह कुशवाह, राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, जीडीए के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन तथा सर्वश्री वेद प्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र बरुआ, देवेश शर्मा, वीरेंद्र जैन सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अटल जी के भतीजे श्री दीपक वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दुर्गेश रायकवार