top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में सवा लाख घरों में कराएंगे ई-गृहप्रवेश

प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में सवा लाख घरों में कराएंगे ई-गृहप्रवेश


अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिन की यात्रा पर गुजरात पहुंचेंगे। वे यहां पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए सवा लाख मकान में उनके लाभार्थियों का प्रवेश कराने के साथ ही गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वलसाड में पीएम आवास योजना के तहत बने सवा लाख मकानों में उनके लाभार्थियों का ई-गृह प्रवेश कराएंगे।

प्रधानमंत्री सौराष्ट्र के जूनागढ़ में 450 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दिल्ली लौटने से पहले प्रधानमंत्री राजभवन में होने वाली सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में भी शामिल होंगे।

मोदी मंदिर के ट्रस्टियों में से एक हैं। चूंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इसके सदस्य हैं, इसलिए उनके भी बैठक में शामिल रहने की संभावना है।

ट्रस्ट के अन्य सदस्यों में इसके चेयरमैन केशुभाई पटेल, लालकृष्ण आडवाणी, उद्योगपति हर्षवर्धन नेवटिया, प्रसिद्ध अध्येता जेडी परमार हैं।

Leave a reply