top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बकरीद के दिन घाटी में फैली हिंसा, पत्‍थरबाजों ने पुलिस पर फेंके पत्‍थर, पाक-आईएस के झण्‍डे दिखाएं

बकरीद के दिन घाटी में फैली हिंसा, पत्‍थरबाजों ने पुलिस पर फेंके पत्‍थर, पाक-आईएस के झण्‍डे दिखाएं



श्रीनगर। देश भर में आज बकरीद मनाई जा रही है। लेकिन घाटी इस दिन भी अशांत नजर आ रही है। बकरीद के मौके पर श्रीनगर में पत्थरबाज सड़क पर उतरे और पाकिस्तान के अलावा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के झंडे दिखाए। इस दौरान कई स्थानों पर जमकर पत्थरबाजी भी हुई।

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में नमाज के बाद पत्थरबाजों की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने जब लोगों को हटाने की कोशिश की तो पत्थरबाजों ने उन पर भी पत्थर बरसाए।

इस बीच अनंतनाग से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पत्थरबाज जम्मू-कश्मीर पुलिस की वैन पर पत्थर बरसाने के अलावा लाठियां मार रहे हैं।

एक अन्य घटना में आतंकियों ने कुलगाम के जजीरीपोरा इलाके के ईदगाह से नमाज पढ़कर बाहर आए एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

इससे पहले मई में पत्थरबाजी के दौरान तमिलनाडु के एक सैलानी की मौत हो गई थी। इसी दौरान शोपियां जिले के ज़वुरा गांव में बच्चों से भरी स्कूल बस पर भी पत्थरबाजों ने पत्थर बरसाए थे।

जम्मू-कश्मीर में जुमे की नमाज के अलावा इस तरह के त्योहार पर पत्थरबाजी आम हो गई है। ये राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी इसे गलत ठहरा चुकी हैं। उनके मुताबिक घाटी में आने वाले सैलानियों की आवाजाही को सुरक्षित बनाना जरूरी है।

Leave a reply