top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << नरेंद्र मोदी ने प्रदेश अध्‍यक्षों को सौंपे अटल जी के अस्थि कलश

नरेंद्र मोदी ने प्रदेश अध्‍यक्षों को सौंपे अटल जी के अस्थि कलश


भाजपा पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकालेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को 

अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे। प्रदेश अध्यक्ष इन कलश को अपने राज्यों में ले जाएंगे। जहां अस्थि यात्राएं निकाली जाएंगी और श्रद्धांजलि सभाएं की जाएंगी। इस मौके पर अटलजी की दत्तक बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य भी मौजूद रहीं। 

इससे पहले, अटलजी की अस्थियां 19 अगस्त को हरिद्वार में प्रवाहित की गई थीं। नमिता ने इन्हें प्रवाहित किया था। इस मौके पर अटलजी की नातिन निहारिका, अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। अटलजी ने 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी।

भाजपा 100 नदियों में प्रवाहित करेगी अटलजी की अस्थियां: भाजपा के प्रवक्ता भूपेंद्र यादव ने बताया था कि अटलजी की अस्थियों को देश की 100 नदियों में प्रवाहित किया जाएगा। इसके अलावा, 20 दिनों तक देश के सभी राज्यों में प्रार्थना सभाएं रखी जाएंगी। दिल्ली में 20 अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रार्थना सभा रखी गई थी। 23 अगस्त को लखनऊ में आयोजन होगा।
अंतिम यात्रा में 5 किमी पैदल चले थे मोदी: अटलजी की अंतिम यात्रा में नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय से स्मृति स्थल तक पांच किलोमीटर पैदल चले थे। उनके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी साथ-साथ पैदल चले थे।

Leave a reply