सेंसेक्स और निफ्टी सपाट
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि खुलने के बाद निफ्टी ने 11,581.75 का रिकॉर्ड स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स ने 38,403 के नए उच्चतम स्तर तक दस्तक दी।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में हल्की गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंक की गिरावट के साथ 38,268 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 2 अंक चढ़कर 11,554 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 28,246 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, यूपीएल, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, विप्रो, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक 3.8-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाइटन, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, वेदांता, ग्रासिम, एक्सिस बैंक और एसबीआई 1.2-0.75 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, बर्जर पेंट्स और एसजेवीएन 3.4-2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल, आदित्य बिड़ला फैशन, अपोलो हॉस्पिटल, आईडीएफसी बैंक और रिलायंस इंफ्रा 1.7-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में एडलैब्स एंटरटेनमेंट, सोरिल इंफ्रा, नेल्को, रैडिको खेतान और क्वालिटी 10.3-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में वाडीलाल इंडस्ट्रीज, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, एरो ग्रीनटेक, इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स और श्रेयश शिपिंग 7-4.5 फीसदी तक टूटे हैं।