top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नगर भ्रमण पर निकली भगवान श्री चन्द्रमोलीश्वर की पालकी

नगर भ्रमण पर निकली भगवान श्री चन्द्रमोलीश्वर की पालकी


 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्नीक पालकी को दिया काँधा 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण मास के चौथे सोमवार को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्री चन्द्रमोलीश्वर के स्वरूप की सपत्नीक पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना में केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया भी शामिल हुए।

श्री चौहान ने सपत्नीक भगवान श्री चन्द्रमोलीश्वर की पालकी को काँधा देकर नगर भ्रमण के लिये रवाना किया। मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी पालकी के साथ चलते हुए मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुँचे, जहाँ पुलिस बल द्वारा भगवान श्री चन्द्रमोलीश्वर को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

भगवान चन्द्रमोलीश्वर की पालकी के नगर भ्रमण में बड़ी संख्या में आम जन-मानस के साथ सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल तथा अन्य जन-प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

 

वीरेन्द्र सिंह गौर

Leave a reply