top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अटल जी की प्रार्थना सभा में भावुक हुये पीएम मोदी, बोले 'कभी झुके नहीं, क्‍योंकि वो अटल थे'

अटल जी की प्रार्थना सभा में भावुक हुये पीएम मोदी, बोले 'कभी झुके नहीं, क्‍योंकि वो अटल थे'


अटल जी की प्रार्थना सभा में भावुक हुये पीएम मोदी, बोले 'कभी झुके नहीं, क्‍योंकि वो अटल थे' 

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिहाज से आज दिल्ली में प्रार्थना सभा रखी गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी के अलावा तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

वहीं आखिरी के कुछ सालों में वाजपेयी जी अपनी गोद ली हुई बेटी नमिता के साथ ही रहे थे। नमिता ने ही उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर नमिता और उनकी बेटी निहारिकी भी मौजूद रहीं।

प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "जीवन कितना लंबा हो ये हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन जीवन कैसा हो ये हमारे हाथ में है। अटल जी ने ये जीकर दिखाया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो, कैसे हो? जीवन सच्चे अर्थ में वही जी सकता है, जो हर पल को जीना जानता है।"

पीएम मोदी ने अटलजी को याद करते हुए कहा कि, "जब उन्होंने 13 दिन की सरकार बनाई थी, कोई भी पार्टी उन्हें सहयोग देने को तैयार नहीं थी। इसी वजह से सरकार गिर गई। एक दिन पहले पहलवान बजरंग पुनिया, जिसने शायद ही कभी वाजपेयी जी को देखा होगा, उन्होंने अपना गोल्ड अटलजी के नाम समर्पित कर दिया। ये बताता है कि अटलजी कैसी शख्सियत थीं।"

पीएम मोदी ने उनके कभी न झुकने वाले जज्बे को याद करते हुए कहा कि, "अटलजी ने लंबा वक्त विपक्ष में बिताया, लेकिन कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। उनकी कोशिश ही थी कि भारत परमाणु संपन्न देश बना। इसका श्रेय भी उन्होंने वैज्ञानिकों को दिया। वो कभी भी दबाव में नहीं झुके थे। क्योंकि वो अटल थे।"

पीएम मोदी के अलावा भी अटलजी के सबसे पुराने साथी और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी इस मौके पर भावुक हो गए। लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरी और अटलजी की दोस्ती 65 साल रही। इस दौरान मैंने उन्हें बेहद करीब से देखा। एक साथ काम करते हुए हमने आपस में अनुभव साझा किए। कई फिल्में साथ देखीं, किताबें साथ पढ़ीं।"

इतना ही नहीं अटलजी को याद करते हुए आडवाणी ने कहा कि, "मैंने कई सार्वजनिक संभाएं की हैं, लेकिन कभी नहीं सोचा कि मुझे कभी ऐसी सभा को संबोधित करना पड़ेगा, जहां अटलजी नहीं मौजूद रहेंगे।"

वहीं प्रार्थना सभा में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी अटलजी को याद किया। उन्होंने कहा कि, "अटलजी के शब्द और उनकी जिंदगी, चाहें किसी ने करीब से या दूर से देखी हो। हर किसी को ये हमेशा एक जैसा ही लगा और सबने उनकी बातों पर विश्वास किया।"

इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अटलजी को याद करते हुए कहा कि," वो इसलिए लोकप्रिय नहीं थे, क्योंकि वो प्रधानमंत्री थे। मेरा ऐसा मानना है कि वो अगर पीएम नहीं भी होते तो उतने ही लोकप्रिय होते। फिर चाहें वो राजनीति में या समाज सेवा में होते।"

प्रार्थना सभा में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, योग गुरू स्वामी रामदेव, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला समेत देश के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।

 

Leave a reply