UIDAI अब करेगा आधार में फोटो का सत्यापन, 15 सितंबर से होगी शुरुआत
नई दिल्ली। व्यक्ति की पहचान को पुख्ता करने के लिए यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने नया कदम उठाया है। अब आधार कार्ड धारकों के आधार कार्ड में दिए गए फोटो के सत्यापन और मिलान की तैयारी की जा रही है। 15 सितंबर से यह कवायद शुरू होने जा रही है। प्रारंभिक चरण में यूआईडीएआई इस काम को टेलीकॉम कंपनियों के साथ शुरू करेगा। इससे पहले भी प्राधिकरण ने चेहरे के सत्यापन किए जाने की योजन पिछले महीने तय की थी, जिसकी समय सीमा 1 अगस्त कर दी गई थी।
समय पर काम नहीं तो लगेगा जुर्माना
15 सितंबर से शुरू होने जा रही इस कवायद के लिए वैसे तो कोई निश्चित समय सीमा अभी तय नहीं की गई है। लेकिन तय समय में निर्धारित लक्ष्य पूरा न करने वाली संबंधित टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। चेहरा किस तरह पहचाना जाएगा, इस संबंध में अभी कोई गाइडलाइन तय नहीं है।
सिम के लिए दिए फोटो से होगा मिलान
मोबाइल सिम के लिए प्रस्तुत किए गए आवेदन के साथ जो फोटो अटैच होगा, उससे ही व्यक्ति के चेहरे का मिलान किया जाएगा। इस काम का मुख्य उद्देश्य फिंगर प्रिंट में होने वाली गड़बडि़यों को रोकना है। बताया जाता है कि कंपनियों को प्रति माह दस सत्यापन करना होंगे। यदि कम संख्या में सत्यापन हुआ तो 20 पैसे प्रति सत्यापन पर जुर्माना लग सकता है।
सभी पर लागू नहीं
प्राधिकरण के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा है कि इस लाइव फेस क्रॉस मैच करने की कवायद का इस्तेमाल सभी के लिए नहीं होगा। ये व्यवस्था केवल उन्हीं पर लागू होगी जिनके लिए सिम जारी करने के लिए आधार का प्रयोग किया जा रहा है।