ये है बकरा 'बाहुबली'
इस बार ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2018) 22 अगस्त को मनाया जाएगा. पहले बकरीद (Bakrid) की तारिख 23 बताई जा रही थी, लेकिन अब यह तय हो गया है कि बकरीद का त्योहार 22 अगस्त को ही मनाया जाएगा. कई ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जहां जानवर लोगों को परेशान करते हैं. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. कई लोगों को ऐसे वीडियो काफी पसंद आते हैं. बकरीद पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बहुत बड़ा बकरा दिखाया जा रहा है. जिसको बाहुबली बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बकरीद को अब बहुत कम दिन ही रह गए हैं. ऐसे में सभी बकरा खरीद रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बड़ा बकरा नजर आ रहा है. जिसको बाहुबली बताया जा रहा है. आस पास खड़े लोग बकरे को पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन वो इतना बड़ा है कि किसी के हाथ नहीं आ रहा है. इस वीडियो को हलाल इंडियन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
क्यों दी जाती है कुर्बानी?
हजरत इब्राहिम को लगा कि कुर्बानी देते समय उनकी भावनाएं आड़े आ सकती हैं, इसलिए उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली थी. जब अपना काम पूरा करने के बाद पट्टी हटाई तो उन्होंने अपने पुत्र को अपने सामने जिन्दा खड़ा हुआ देखा. बेदी पर कटा हुआ दुम्बा (सउदी में पाया जाने वाला भेंड़ जैसा जानवर) पड़ा हुआ था, तभी से इस मौके पर कुर्बानी देने की प्रथा है.