चार नये गाँव के बनेंगे अधिकार अभिलेख
खरगोन जिले की तहसील कसरावद के नवीन ग्राम बिलीदड़, नांदला और राघौदड़ के अधिकार अभिलेख बनाने के निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में भीकनगाँव तहसील के ग्राम लोहारिया फाल्या में भी अधिकार अभिलेख बनेंगे। प्राधिकृत अधिकारी संबंधित तहसीलदार होंगे।
प्रभावशील होगा भू-राजस्व (संशोधन) अधिनियम
मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम-2018 आगामी 25 सितम्बर से प्रदेश में प्रभावशील होगा। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
राजेश पाण्डेय