पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री वाजपेयी के निधन से देश को हुई अपूरणीय क्षति
मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने किया शोक व्यक्त
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने गहन शोक व्यक्त किया है। मंत्रीगणों ने अपने शोक संदेश में कहा है कि भारतीय राजनीति के सर्वमान्य नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने अभूतपूर्व राजनीतिक कौशल से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय-स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई। राजनीति के क्षेत्र में उनके योगदान से मध्यप्रदेश भी गौरवान्वित हुआ है। उनका मार्गदर्शन राष्ट्र और विशेषकर मध्यप्रदेश के विकास के लिये सदैव प्रेरणा-स्रोत रहेगा।
वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह, किसान कल्याण मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, ऊर्जा मंत्री श्री पारसचंद्र जैन, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन, संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, जल-संसाधन राज्य मंत्री श्री हर्ष सिंह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीना, श्रम राज्य मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार और आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुकेश मोदी