थाईलैण्ड की गुफा से बचाये गये सभी बच्चों का किया गया शुद्धिकरण
थाईलैंड में गुफा से बचाए गए बच्चों और उनके कोच को मंदिर में रखकर शुद्धिकरण कराया है. एक ईसाई बच्चे को छोड़कर सभी के बाल मुंडवा दिए गए हैं. 23 जून को 12 बच्चे और उनके कोच गुफा में फंस गए थे.
2 जुलाई को उन्हें गुफा में ढूंढ लिया गया था. यानी करीब 9 दिन बाद उन्हें तलाश लिया गया था, इसीलिए 9 दिनों तक बच्चों का शुद्धिकरण भी होगा. 10 जुलाई तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को निकाल लिया गया था. इन बच्चों को बौद्ध दीक्षा दी जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि शुद्धिकरण से बच्चों को शांति मिलेगी. इन्हें मंदिर में पूजा पाठ करना होगा.
वाइल्ड बोर्स नाम का यह समूह उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में जन्मदिन बनाने गया था लेकिन बाढ़ का पानी भर जाने से वहीं फंस गया. उन्हें बारी-बारी से 4-4 के ग्रुप में बाहर निकाला गया था. 10 जुलाई को आखिरी 4 बच्चों और कोच को बाहर लाया गया था.
इन युवा फुटबॉलरों और उनके कोच के गायब होने और फिर बेहद दिलेरी भरे अंदाज में उन्हें बचाने के चलाए गए राहत अभियान पर दुनिया भर की नजर रही थी.
कोच ने क्या कहा था-
कोच ने बताया था कि अचानक एक घंटे के अंदर पानी का स्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि उन्हें एक चट्टान पर खड़ा होना पड़ा और उन्होंने बाहर निकलने के लिए अपना रास्ता बनाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, "हम सभी तैर सकते थे. कुछ दूसरे से ज्यादा ताकतवर हैं, लेकिन सभी तैर सकते थे." लेकिन बढ़ते बाढ़ के पानी ने सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया.
लड़कों ने कहा कि उन्होंने गुफा से बच निकलने की आशा कभी नहीं खोई. उनमें से एक ने कहा- "मैं उनसे (अन्य साथियों से) विश्वास रखने और मजबूत रहने को कहा."
गुफा में उनके साथ रहने वाले बचाव कर्मियों के बारे में एक बच्चे ने कहा, "मुझे महसूस हुआ कि वे हमारे पिता हैं." जबकि अन्य ने कहा, "मुझे खुशी है कि उन्होंने हमें व्यस्त रखा और हमारे लिए कुछ करने को ढूंढ निकाला."