निफ्टी 11400 के नीचे, सेंसेक्स 200 अंक टूटा
घरेलू बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी 11400 के नीचे फिसला है जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 152 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 37,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.3 फीसदी लुढ़क कर 11,397 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मेटल, बैंकिंग, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 27,850 के नीचे फिसल गया है। हालांकि फार्मा और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, यस बैंक, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स 4-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, इंफोसिस, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स 2.5-0.7 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसजेवीएन, टाटा केमिकल्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और 3एम इंडिया 2.4-1.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, एनएलसी इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल 2.6-1.75 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में पटेल इंजीनियरिंग, टेक्समैको रेल, वक्रांगी, गति और अर्शिया 11.6-5.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में इंट्रासॉफ्ट टेक, मंगलम ड्रग्स, डीआईसी इंडिया, बीजीआर एनर्जी और कोहिनूर फूड्स 20-6.1 फीसदी तक टूटे हैं।