top header advertisement
Home - जरा हटके << बस में छुपी है करोड़ों की ज्‍वैलरी, ढूंढने वाले को मिलेगा ईनाम

बस में छुपी है करोड़ों की ज्‍वैलरी, ढूंढने वाले को मिलेगा ईनाम



बीजिंग। आपको यह पढकर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है। इन दिनों चीन में एक गोल्ड प्लेटेड डबल डेकर बस लोगों का आकर्षण केंद्र बनी हुई है। एक कंपनी ने इस बस में सोने की ज्वैलरी और बिस्किट छिपा रखे है। बस में सवार होने वाले लोगों में से यदि कोई ज्वेलरी या सोने के बिस्किट ढूंढ लेगा, तो वह उसे अपने साथ ले जा सकेगा।

दरअसल, शेन्डोंग प्रांत के जिनान शहर में एसजोनो कंपनी ने अपने व्यवसाय को बढाने के लिए यह अनूठी मुहिम चलाई है। इसके तहत बस की सीट में ज्वैलरी छिपाकर रखी है। ऎसे में हर कोई बस में सवार होकर बैठकर अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। इस कंपनी के मैनेजर ने बताया कि बस में आठ लाख डॉलर यानी करीब साढे पांच करोड रूपये की ज्वैलरी छिपा कर रखी गई है। 

Leave a reply