top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 11400 के करीब

सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 11400 के करीब


 

बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 11400 के करीब पहुंचा है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बीएसी का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी चढ़ा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 149 अंक यानि 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 37,793.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 11,396 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 27,973 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।


बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, जी एंटरटेनमेंट और एचडीएफसी 2.4-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यूपीएल, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टीसीएस और इंडसइंड बैंक 0.7-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।


मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, अदानी पावर, ओरेकल फाइनेंशियल और सीजी कंज्यूमर 4-2.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टाटा केमिकल्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, अपोलो हॉस्पिटल और नैटको फार्मा 3.1-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।


स्मॉलकैप शेयरों में विविमेड लैब्स, 8के माइल्स, सोरिल इंफ्रा, नेल्को और एरो ग्रीनटेक 10.6-5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में वक्रांगी, एशियन ग्रेनिटो, इंडो टेक ट्रांस, टीबीजेड और सोम डिस्टिलिरीज 11.6-5 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply