निफ्टी 10350 के नीचे, सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा लुढ़का
ग्लोबल बाजारों में कमजोरी का असर घरेलू बाजारों पर भी साफ दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने तेज गिरावट के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 10,350 के नीचे फिसला है जबकि सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 281 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 37,588 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80 अंक यानि 0.7 फीसदी टूटकर 11,349 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेस, मेटल, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 27,815 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में खरीदारी आई है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक 4-1.25 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, विप्रो, गेल, सन फार्मा, कोल इंडिया, आईटीसी और इंफोसिस 2.5-0.4 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एनबीसीसी, जिंदल स्टील और बैंक ऑफ इंडिया 10.5-2.2 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, यूनाइटेड ब्रुअरीज, अपोलो हॉस्पिटल, सीजी कंज्यूमर और कंसाई नेरोलैक 2-1.5 फीसदी तक उछले हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में एनसीएल इंडस्ट्रीज, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, सूर्या रोशनी और बोरोसिल ग्लास 11.7-7.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में भारत बिजली, आईओएल केमिकल्स, ग्लोबस स्पिरिट्स, कॉर्पोरेशन बैंक और सोरिल इंफ्रा 8-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।