राज्यपाल ने रायसेन जिले में 14.22 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण किया
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने रायसेन जिले के गौहरगंज में 12 करोड़ 65 लाख रूपए लागत के 7.85 किलोमीटर लम्बे आशापुरी-गौहरगंज मार्ग, कीरतनगर में पर्यटन विभाग की एक करोड़ 46 लाख रूपए लागत के कैफेटेरिया तथा भोजपुर ग्राम पंचायत में 12 लाख 85 हजार रूपए लागत से निर्मित नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने रायसेन जिले के भ्रमण के दौरान भोजपुर, भीमबेटका आदि जगहों का भ्रमण किया। भीमबेटका रेस्ट हाउस में स्व-सहायता समूह, रेडक्रास, हितग्राहियों से भेंट भी की।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा और अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
अरूण राठौर