top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पर्यावरण संरक्षण के लिये पाठ्यक्रम के अनुभव व्यावहारिक रूप से क्रियान्वित करें

पर्यावरण संरक्षण के लिये पाठ्यक्रम के अनुभव व्यावहारिक रूप से क्रियान्वित करें


 

एप्को में सम्पन्न पीजीडीईएम के दीक्षांत समारोह में श्री अनुपम राजन 

प्रमुख सचिव पर्यावरण और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष श्री अनुपम राजन ने आज एप्को इन्स्टीटूयट ऑन इन्वायरमेंटल स्ट्डीज के पीजीडीईएम पाठ्यक्रम 2017-18 के 77 सफल विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र प्रदान किये। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट (पीजीडीईएम) कोर्स का यह छठवां बैच था। संस्थान पिछले 7 सालों से 70 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चुका है।

श्री अनुपम राजन ने विद्यार्थियों का आव्हान करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम के अनुभवों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के क्षेत्र में व्याहारिक रूप से क्रियान्वित करें। यह हमारे समाज, देश और विश्व के पर्यावरणीय विकास के लिये बहुत बड़ा योगदान होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आगे भी सोशल मीडिया आदि के माध्यम से आपस में जुड़े रहें और अपने कार्य एवं अनुभव समाज के विभिन्न वर्गों के साथ साझा करें। श्री राजन ने छात्र-छात्राओं से समय-समय पर गाँवों में जाकर ग्रामीणों को पर्यावरण की गतिविधियों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित करने को भी कहा।

एप्को के महानिदेशक श्री राजन ने पाठ्यक्रम के विद्वान अतिथि विषय-विशेषज्ञों को भी स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें पूर्व कुलपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय डॉ. रामप्रसाद, पूर्व संचालक भारतीय वन प्रबंध संस्थान डॉ. आर.बी. लाल, वाटरशेड मिशन के सलाहकार श्री के.जी. व्यास, मौसम विभाग के पूर्व संचालक डॉ. डी.पी. दुबे, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, वाल्मी, इन्स्टूयूट ऑफ एक्सीलेंस, मेनिट, बेनजीर कॉलेज और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ शामिल हैं।

 

सुनीता दुबे

Leave a reply