समृद्ध और विकसित राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका
राठौर समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्य मंत्री श्री सारंग
सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि समृद्ध और विकसित राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री सारंग आज राठौर समाज द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि राठौर समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने सम्मानित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल की शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब उच्च शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन का क्रम बनाये रखने के साथ देश और समाज के विकास में योगदान देना है।
समारोह में सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि राठौर समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाना अच्छी पहल है। उन्होंने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को बधाई दी। समारोह में सम्मानित छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार के साथ शील्ड और प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
महेश दुबे