चीन में गगनचुंबी इमारत से बह रहा है झरना
बीजिंग: दक्षिण-पश्चिम चीन में एक गगनचुंबी इमारत पर बने झरने को इस टॉवर के मालिक अब तक का सबसे बड़ा मानव-निर्मित जलप्रपात बता तो रहे हैं लेकिन इसको लगातार चलाते रहने के लिए उनके पास धन की कमी हो रही है. देश भर में यह मजाक का मुद्दा बना हुआ है. गुइयांग में बना यह टॉवर 108 मीटर (350 फीट) ऊंचा है . झरना आगे की तरफ झुका हुआ है. झरने में लगातार जल का प्रवाह बनाए रखने में इसके मालिक को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. लीबियन इंटरनेशल बिल्डिंग अभी पूरा नहीं बनी है लेकिन झरना वाला ढांचा दो साल पहले बन कर पूरा हो चुका था.
अभी तक इस झरने को कुल छह बार ही चलाया गया है . टॉवर का मालिक प्रति घंटे इस पर खर्च होने वाली ऊंची रकम से परेशान है. इस ढांचे में प्रति घंटे जल ऊपर चढ़ाने में 800 युआन (120 अमेरिकी डॉलर) का खर्च आता है. लुडी इंडस्ट्री ग्रुप द्वारा तैयार की गई इस इमारत में शॉपिंग मॉल , कार्यालय और लग्जरी होटल होंगे. चीन के लोग इस परियोजना को पैसे की बर्बादी बता कर इसका मजाक उड़ा रहे हैं.