जबलपुर : रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई
जबलपुर । जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसने अपने कर्मचारियों की आयु को 60 से बढ़ाकर 62 कर दिया है। 31 जुलाई को कुलसचिव रिटायर हो रहे हैं इससे पहले उन्होंने यह निर्णय लिया। इससे पहले राज्यपाल के साथ समन्वय समिति की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया था कि प्रदेश की यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों और अधिकारियों की आयुसीमा को 60 से बढ़ाकर 62 किया जाए, लेकिन इसका निर्णय यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद में लेने की बात कही थी। इसके तहत कुलसचिव ने कार्यसमिति की बैठक बुलाकर कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का फैसला किया।