2019 में होने वाली जी.आई.एस.में कनाडा पार्टनर कन्ट्री के रूप में शामिल हो
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल से कनाडा में भारत के काउंसिल जनरल श्री दिनेश भाटिया ने भेंट की
उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से आज उनके निवास पर, कनाडा में भारत के काउंसिल जनरल श्री दिनेश भाटिया ने भेंट की। श्री भाटिया ने कनाडा और मध्यप्रदेश के मध्य पारस्परिक व्यापारिक तथा सांस्कृतिक सबंधों पर चर्चा की।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार कनाडा को अगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2019 में पार्टनरकन्ट्री के रूप में शामिल करने के लिये प्रयासरत है। मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिये सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध होने के साथ ही निवेश के लिये अनुकूल माहौल भी है। श्री शुक्ल ने श्री दिनेश भाटिया से 2019 में प्रस्तावित जीआईएस में कनाडा के उद्योगपतियों की भागीदारी भी करवाने की बात कही।
भारतीय काउंसिल जनरल श्री भाटिया ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय राज्यों तथा उनकी आर्थिक सबलता को प्रचारित करने के उदे्श्यों से विभिन्न देशों में पदस्थ भारतीय राजदूतों और उच्चायुक्तों को देश के विभिन्न प्रदेश में भेजा जा रहा है।
अरूण राठौर