भविष्य का तीर्थ होगा बसामन मामा गौ-वंश वन्य- विहार
विहार का 17 जुलाई को लोकार्पण करेंगे मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
गौ-वंश की रक्षा की यह अभिनव पहल कल पूरे देश के लिए अनुकरणीय होगी, जो रीवा जिले की ऐतिहासिक बसामन मामा की पुण्य-भूमि में 17 जुलाई को गौ-वंश वन्य-विहार के रूप में लोकार्पित हो रही है। चौतरफा वन-भूमि से घिरे और सुरम्य पूर्वा प्रपात के समीप यह वन्य-विहार 30 हेक्टेयर में बनाया गया है। विहार बेसहारा गौ-वंश के लिए एक तरह से आश्रम की भाँति है।
इस अभिनव पहल के सूत्रधार मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल हैं। श्री शुक्ल द्वारा दो साल पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के समक्ष यह योजना रखे जाने पर उन्होंने इसे आगे बढ़ाने को कहा। फिर वन, राजस्व, पशुपालन और अन्य संबंधित विभागों के समन्वित प्रयास से योजना आगे बढ़ी। आज बसामन मामा गौ-वंश वन्य-विहार बन गया है।
मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि हमारी धार्मिक और समाजिक मान्यता यही रही है कि माँ पैदा करती है, धरती माता हमें धारण करती है और गौ-माता हमें पालती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 2009 में रीवा में शुरू की गई लक्ष्मणबाग गौ-शाला में आज कोई 300 गौ-वंश पल रहे हैं। बसामन मामा गौ-वंश वन्य-विहार इसी दिशा में नया कदम है। इस वन्य-विहार में जिले भर के बेसहारा गौ-वंश पनाह पाएंगे। विहार में उन्मुक्त चारागाह के साथ पशु चिकित्सकों की उपस्थिति भी रहेगी।
मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल बसामन मामा गौ-वंश वन्य-विहार का 17 जुलाई को लोकार्पण करेंगे। अध्यक्षता राज्य गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी करेंगे। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक सर्वश्री गिरीश गौतम, दिव्यराज सिंह, नीलम मिश्र और जनपद पंचायत सिरमौर अध्यक्ष यशोदा मिश्र विशिष्ट अतिथि होंगे।
अरूण राठौर