आलोक अग्रवाल आप के एमपी में CM पद के उम्मीदवार
इंदौर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश में आप आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आलोक अग्रवाल के नाम की घोषणा की। अग्रवाल एक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है। केजरीवाल ने इंदौर में एक रैली के दौरान इसकी घोषणा की।
आप नेता ने कहा, "अग्रवाल ने आईआईटी से पढ़ाई की है। अगर वह चाहते तो अमेरिका जा सकते थे। लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राज्य के लोगों की सेवा को चुना।"
अग्रवाल ने 2014 लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के खंडवा से चुनाव लड़ा था। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं।