मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्ण पदक जीतने पर सुश्री हिमा दास को दी बधाई
पहली बार ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय है सुश्री हिमा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व अन्डर ट्वन्टी चैम्पियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय सुश्री हिमा दास को उनकी अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने कहा कि सुश्री हिमा की आसाम के धान के खेतों से विश्व विजेता बनने की यात्रा उनकी लगन और प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। उनकी सफलता युवाओं के लिये प्रेरणा का स्रोत होगी।
सुश्री हिमा दास ने फिनलैंड में चल रही वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 400 मीटर ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। दुनिया के किसी भी ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय हैं। सुश्री हिमा ने गुरुवार को 400 मीटर ट्रैक इवेंट रेस 51.46 सेकंड में पूरी की।
अजय वर्मा