जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया 4.42 करोड़ के नहर उन्नयन कार्य का शिलान्यास
जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र बसई बरधुआ मार्ग पर 4.42 करोड रुपए लागत की राजघाट नहर परियोजना बसई माईनर, लहर्रा माईनर तथा बसई माईनर के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। योजना से शिवपुरी जिले के ग्रामों को मिलाकर कुल बीस ग्राम लाभान्वित होंगे। कुल 32.21 किलोमीटर लाइनें डाली जाएंगी। इससे 3908 हेक्टेयर क्षेत्र में बेहतर सिंचाई हो सकेगी।
जनकल्याण समस्या एवं बिल माफी शिविर
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र दतिया जिले के बसई पहुंचकर मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, जनसमस्या निवारण तथा बिजली माफी शिविर का शुभांरभ किया। शिविर में 8 हजार व्यक्तियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के पंजीयन कार्ड वितरित किए गए। कुल 450 हितग्राहियों के बिजली बिल माफ किए गए। इसी तरह 100 कल्याणी महिलाओं को पेंशन स्वीकृत की गई। सतलोन के श्री कदम सिंह लोधी को उनकी बेटी की आकाशीय बिजली से हुई मृत्यु के उपरांत 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। शिविर में 25 हितग्राहियों को भू-अधिकार पट्टे प्रदान किए गए।
अशोक मनवानी