मानव अधिकार आयोग ने की जिला स्तर पर सुनवाई
अड़तालीस प्रकरणों का निराकरण
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा आज जिला मुख्यालय सीहोर पर जिले के मानव अधिकार हनन से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई इस सुनवाई में 61 प्रकरण शामिल थे, जिसमें 48 का मौके पर ही निराकरण किया गया।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन आज आयोग के सदस्य श्री मनोहर ममतानी, रजिस्ट्रार लॉ श्री जे.पी. राव, एडीजी श्रीमती सुषमा सिंह एवं आयोग के स्टॉफ सहित सीहोर पहुँचे, जहाँ उन्होंने जिले के मानव अधिकार हनन से संबंधित 61 प्रकरणों पर सुनवाई कर 48 का निराकरण किया।
आयोग द्वारा की गई इस जिला-स्तरीय सुनवाई का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि इससे एक ओर जहाँ पीड़ित पक्षकारों को सहजता और सरलता से न्याय प्राप्त होगा, वहीं उन्हें अब अपना काम-काज छोड़कर भोपाल जाने की किल्लत से भी छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर पक्षकार अपनी बात सहजता से कर पायेंगे। स्थानीय स्तर पर आयोग द्वारा की जा रही सुनवाई का लाभ नये आवेदकों को भी मिलेगा, जिसमें त्वरित न्याय की अवधारणा भी पूरी होगी।
जिला स्तर से संबंधित प्रकरणों में अपर कलेक्टर श्री व्ही.के. चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन, अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। प्रकरणों से संबंधित पक्षकार भी अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित हुए। निराकरण से शेष रहे प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये तथा नवीन आवेदन-पत्र सुनवाई हेतु प्राप्त किये गये।
महेश दुबे