top header advertisement
Home - जरा हटके << दुल्‍हा-दुल्‍हन ने शादी में वरमाल की जगह पहनाई एक दूसरे को सॉंप की माला

दुल्‍हा-दुल्‍हन ने शादी में वरमाल की जगह पहनाई एक दूसरे को सॉंप की माला



सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है. शादी के इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. आपने भी शायद ही ऐसी शादी देखी हो. एक ऐसी शादी हुई जहां दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को सांप की माला पहनाई. आप भी इस वीडियो को देख डर सकते हैं. फेसबुक पोस्ट के अनुसार, वरमाला की जगह सांप को माला पहनाकर पहनाई. 

इस वीडियो को कई फेसबुक पेज शेयर कर चुके हैं. वीडियो कब का है और कहां का है इस बात का पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस वीडियो को हालही में काफी शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों को सांप हाथ में दिया जा रहा है. दूल्हे के हाथ से सांप निकल जाता है, जिसके बाद उसे वापस थमाया जाता है. जिसके बाद रस्म शुरू की जाती है. 

दूल्हा-दुल्हन ने सफेद कपड़े पहने हैं और बाकी लोग नीचे बैठे हुए हैं. सबसे पहले दुल्हन दूल्हा को सांप का हार बनाकर पहनाती है जिसके बाद कुछ मंत्रों के बाद दूल्हा दुल्हन को पहनाता है. इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. 

Leave a reply