top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << अंतर्राष्ट्रीय शूटर्स करेंगे म.प्र. शूटिंग अकादमी में अभ्यास, राष्ट्रीय शूटिंग केम्प 8 से 25 जुलाई तक

अंतर्राष्ट्रीय शूटर्स करेंगे म.प्र. शूटिंग अकादमी में अभ्यास, राष्ट्रीय शूटिंग केम्प 8 से 25 जुलाई तक


 

मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में 8 से 25 जुलाई के मध्य अंतर्राष्ट्रीय शूटर्स आगामी एशियन गेम्स तथा आई.एस.एस.एफ. वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगे। भारत के शीर्ष पिस्टल शूटर्स हिना सिद्धू और मनू बाकर सहित कुल 12 पुरूष तथा 4 महिला खिलाड़ी इस ट्रेनिंग केम्प का हिस्सा होंगे। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यह केम्प भोपाल के सर्व-सुविधायुक्त तथा आधुनिक तकनीकों से लैस मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में कराने की अपनी सहमति दी है।

उल्लेखनीय है कि भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में 10 मीटर, 25 मीटर शूटिंग रेंज, टेक्नीकल बिल्डिंग तथा 3rd ट्रेप एण्ड स्कीट शूटिंग रेंज का निर्माण किया गया है। इन शूटिंग रेंज के अंतर्राष्ट्रीय मापदण्ड के अनुरूप उपकरण स्थापित किए गए है।

 

बिन्दु सुनील

Leave a reply