प्यार के खातिर गटर में गुजार दिए 22 साल...
कहते हैं प्यार में बहुत ताकत होती है। कितनी भी मुसीबतें आई लेकिन प्यार करने वाले अपनी मंजिल पा ही लेते है। दुनिया में कई ऐसे लोग भी होते हैं जो प्यार में अपनी पूरी जिंदगी जी लेते हैं। लाख तकलीफों से गुजरना पड़े या वक्त साथ ना दे, ऐसे लोग बरसों सिर्फ प्यार की ताकत के बल पर ही अपनी जिंदगी जी जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे प्रेमी जोड़े के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी जिदंगी के 22-23 साल गटर में निकाल दिए।
नशे के रोज सेवन ने ड्रग एडिक्ट बनाया...
ये कहानी है मारिया और मिगुल की। करीब 22-23 साल पहले हिंसा और ड्रग स्मगलिंग के गढ़ के रूप में पहचान बना चुका कोलंबिया का शहर मेडेलिन में मारिया और मिगुल के दिन-रात सडक़ों पर गुजरा करते थे। सिर्फ फुटपाथ पर ही सोने वालों की भीड़ में मारिया और मिगुल भी थे। फुटपाथ पर बीतने वाली रातों को खाना नहीं नसीब होने की वजह से नशे के रोज सेवन ने मारिया और मिगुल को ड्रग एडिक्ट बना दिया था।
दोनों को इस कदर नशे की लत पड़ गई थी कि नशा ही पेट भरने का साधन बन गया था। यही वो समय था जब एक ही शहर में फुटपाथ-फुटपाथ भटकते हुए पहली बार मारिया ने मिगुल को देखा। दोनों ने पहली बार एक दूसरे से बात की। फुटपाथ की मुलाकात रोज की मुलाकात में बदल गई।
एक दिन मारिया और मिगुल को अहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। दोनों ने अपनी आगे की जिंदगी एक साथ बिताने का निर्णय लिया और नशे को हमेशा के लिए छोड़ दिया। लेकिन जीवन को और कड़ी परीक्षा लेनी थी। दोनों ने अपने पुराने रिश्तेदारों से रहने के लिए आसरा मांगा, पुराने दोस्तों से घर बनाने के लिए मदद मांगी लेकिन निराशा हाथ लगी। मानो, किस्मत ने मुह फेर लिया। किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया, ना ही कोई मदद के लिए आगे आया।
मारिया और मिगुल ने फुटपाथ पर अपनी आधी जिंदगी गुजारी थी। जब किसी ने उनकी मदद नहीं की तो सडक़ पर एक सूखे गटर को ही उन्होंने अपने लिए एक छत मान लिया।
दोनों ने फुटपाथ के उसी गटर में रहना शुरू कर दिया। किसी तरह मेहनत मजदूरी करके मिगुल ने गटर में अपनी जरूरत का सामान जुटाया। और जो पैसे उसे मिलते उससे घर की देखभाल और मारिया को खुश रखने के लिए खर्च करता।
मिगुल और मारिया ने मिलकर एक गटर को छोटे से घर में तब्दील कर दिया था। मारिया गटर को घर जैसा साफ करने में लगी रहती और मिगुल घर की चीजें जुटाने में।
दोनों ने मिलकर घर में बिजली से लेकर एक छोटा सा किचन भी बना लिया।मारिया और मिगुल के पास काले रंग का एक कुत्ता भी है। जब कभी भी त्योहार होता या ज्यादा काम होता तो दोनों तैयारियों में लगे रहते और उसमें उनका बफादार कुत्ता भी अकसर मदद करता है।