top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे आवेदन

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे आवेदन


 

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन 15 जुलाई तक दिये जा सकेंगे। पूर्व में यह आवेदन 30 जून तक दिये जाने थे। इसके साथ ही शिक्षकों के चयन प्रक्रिया की तिथियाँ भी निर्धारित कर ली गई हैं।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये जिला चयन समिति द्वारा नामांकित शिक्षकों के आवेदन ऑनलाइन राज्य चयन समिति को 16 जुलाई से 24 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। राज्य चयन समिति द्वारा चिन्हांकित आवेदकों के नाम ऑनलाइन पोर्टल पर राष्ट्रीय चयन समिति को 25 से 31 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय चिन्हांकित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 3 अगस्त को सूचना जारी करेगा।

राष्ट्रीय शिक्षकों के चयन के लिये गठित समिति पुरस्कार दिये जाने के लिये अभ्यर्थियों की सूची पर 30 अगस्त को निर्णय लेगी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी से जानकारी ली जा सकती है।

 

मुकेश मोदी

Leave a reply