top header advertisement
Home - जरा हटके << चीन में स्‍टील से बनाई 41 हजार करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की छत, समा सकते 31 फुटबॉल ग्राउंड

चीन में स्‍टील से बनाई 41 हजार करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की छत, समा सकते 31 फुटबॉल ग्राउंड


बीजिंग. चीन ने पहली बार एक एयरपोर्ट टर्मिनल पर स्टेनलेस स्टील की छत बनाई है। ये एयरपोर्ट शेनडॉन्ग प्रांत के किंगदाओ शहर में स्थित है। छत बनाने की लागत 6 बिलियन डॉलर (41 हजार करोड़ रु.) आई है। छत का क्षेत्रफल 2 लाख 20 हजार वर्गमीटर है जो फुटबॉल के 31 मैदान के बराबर है। किंगदाओ एक तटीय शहर है। लिहाजा 0.5 मिमी मोटी चादर से बनी ये छत तेज हवा, बारिश और समुद्र किनारे होने वाले क्षरण को रोकने में सक्षम है।

काफी मजबूत बनाई गई है छत:जिआओदोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूफिंग प्रोजेक्ट मैनेजर काई वांग के मुताबिक, "छत को बनाने के लिए 16 हजार 368 पैनल को वेल्डिंग करके जोड़ा गया है। छत को 40 लाख से ज्यादा स्क्रू से कसा गया है। छत 60 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलने वाली हवा को भी आसानी से झेल सकती है।' सामान्य रूप से छत को एल्युमीनियम, मैग्नीशियम और मैगनीज की मिश्रित धातु से बनाया जाता है लेकिन स्टील की छत इससे कहीं ज्यादा मजबूत होती है। एयरपोर्ट को अगले साल से चालू कर दिया जाएगा। यहां पर 2025 तक 3 करोड़ 50 लाख यात्री और 5 लाख टन कार्गो आने की संभावना है।

Leave a reply