इस मंदिर में प्रवेश पाने के लिए पुरूषों को बनना पड़ता है नारी
भारत के अलावा दुनिया में कई ऐसे मंदिर मस्जिद और पवित्र स्थान है जहां पर औरतो का जाना माना है। लेकिन क्या आप जानते है भारत में भी एक ऐसा भी मंदिर है जहां पुरुषों के प्रवेश निषेध है। जी हां, अगर कोई पुरुष जाना चाहे तो उसे महिलाओं की तरह सजना सवरना पड़ता हैं।
पुरुषों को जाने के लिए मिलता है मेकअप का सामान...
केरल के कोल्लम जिले में स्थित कोत्तानकुलांगरा देवी मंदिर पूरे देश में इसलिए मशहूर है क्योंकि यहां पुरुषों का आना मना है। दरअसल इस मंदिर की प्रथा है कि इसमें पूजा करने के लिए केवल महिलाएं ही जा सकती हैं। अगर पुरुषों को इस मंदिर में जाना है तो उन्हें एक महिला के कपड़े पहनकर जाना पड़ता है।
मंदिर की इस प्रथा की खास बात ये है कि पुरुषों को प्रवेश के लिए सिर्फ ड्रेस पहनना ही नहीं उन्हें महिलाओं की तरह सजना-संवनरा भी पड़ता है। श्री कोत्तानकुलांगरा देवी मंदिर में हर साल चाम्याविलक्कू त्योहार मनाया जाता है, जिसमें हजारों पुरुष भक्त आते हैं।
इस त्योहार का हिस्सा बनने के लिए पुरुषों को मंदिर में ही मेक-अप का पूरा सामान मिल जाता है। यहां उनके तैयार होने के लिए साड़ी, गहने और मेकअप के लिए गजरा तक रखा होता है। जब तक पुरुष यह सोलहों श्रंगार न कर लें तब तक वो इस मंदिर में यह त्योहार नहीं माना सकते।
मंदिर के बारे में मान्यताएं...
इस मंदिर की एक और खास बात है कि मंदिर के ऊपर कोई छत नहीं हैं। यह एकमात्र मंदिर है, जिसके गर्भगृह के ऊपर छत और कलश नहीं हैं।
मान्यता है कि इस मंदिर में देवी की मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी। वहीं यह भी कहा जाता है कि कुछ लोग पत्थर पर नारियल फोड़ रहे थे और इसी दौरान पत्थर से खून निकलने लग गया। इसके बाद से उसे देवी का स्थान मानकर वहां पूजा की जाने लगी।