ईवीएम और वीवी पैट की जाँच के लिए कलेक्टरों की 27 जून को ट्रेनिंग
उप जिला निर्वाचन अधिकारी और ईवीएम बनाने वाली कम्पनी के इंजीनियर भाग लेगें
मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 27 जून को भोपाल में सभी 51 जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए एक दिवसीय वर्कशाप होगी। ट्रेनिंग-वर्कशाप में ईवीएम बनाने वाली कम्पनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) बेंगलुरु के जिलों में तैनात ईवीएम कॉर्डिनेटर/सुपरवाईजर भी भाग लेंगे। वर्कशाप का उदघाटन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह सुबह 11 बजे करेगीं। कार्यशाला में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवी पैट (वोटर वेरिफायबल ऑडिट ट्रेल) की फर्स्ट लेबल चेकिंग की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कार्यशाला में भाग लेने के लिए समस्त जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है। कार्यशाला आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी स्वर्ण जयंती सभागार में होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एफ.एल.सी. (फर्स्ट लेबल चेकिंग) के इंचार्ज के रूप में उपस्थित रहेगें। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के कुछ इंजीनियर भी इसमें भाग लेगें।
वर्कशाप में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तीन रिसोर्स पर्सन सर्वश्री विपिन कटारा (ईवीएम) एवं नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर सर्वश्री अतीक अहमद और एन.डी. परमार भी भाग लेगें। रिसोर्स पर्सन अधिकारियों को एफ.एल.सी. (फर्स्ट लेवल चेंकिग) की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देगें। चुनाव में नई वर्जन M3 की ईवीएम और वीवी पैट का इस्तेमाल होने जा रहा है। बेल कम्पनी द्वारा जिलों में एफ.एल.सी. कॉर्डिनेटर/सुपरवाईजर की नियुक्ति की गई है।
प्रलय श्रीवास्तव