मुख्यमंत्री श्री चौहान एएसआई पुलिस श्री भिलाला को देखने चिकित्सालय पहुँचे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पुलिस के सहायक उप निरीक्षक उपचाराधीन श्री अमृतलाल भिलाला के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आज निजी अस्पताल पहुँचे। उन्होंने चिकित्सकों और परिजनों से चर्चा कर श्री भिलाला के स्वास्थ्य की प्रगति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घटना के दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, उप महानिरीक्षक पुलिस श्री धर्मेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।
अजय वर्मा