मुख्यमंत्री 16 जून को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगे योजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 16 जून को अपरान्ह 4 बजे मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेन्स होगी। कॉन्फ्रेन्स में असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिये संबल योजना की प्रगति, वनाधिकार पट्टों, राजस्व भूमि और वन भूमि के विवाद से संबंधित विषयों और अति पिछड़े जिलों के संबंध में चर्चा होगी।
कॉन्फ्रेन्स के लिये कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगमों के आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जिला एनआईसी केन्द्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। वन, पंचायत और ग्रामीण विकास, श्रम, नगरीय विकास और आवास, योजना-आर्थिक और सांख्यिकी, राजस्व, जनजातीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स को इस संबंध में सूचित किया गया है।
दुर्गेश रायकवार