top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री श्री चौहान दतिया में करेंगे 700 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान दतिया में करेंगे 700 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ


 

विभिन्न योजनाओं के हितग्राही किये जाएंगे लाभान्वित 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 15 जून को दतिया में लगभग 700 करोड़ के विभिन्न कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इनमें 350 करोड़ लागत के रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत पशु चिकित्सा महाविद्यालय के भूमि-पूजन के अलावा दतिया मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, उदगवां समूह जल प्रदाय योजना, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना सेवढ़ा, विद्युत उपकेन्द्र सेवढ़ा, गोराघाट मार्ग सेवढ़ा, दतिया-उन्नाव मार्ग, उन्नाव-कामद मार्ग का लोकार्पण शामिल है।

जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों से निर्मित मेडिकल कॉलेज भवन की लागत 158 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पित की जा रही योजनाओं में 51 करोड़ की सड़कें, 22 करोड़ की मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के कार्य, 28 करोड़ लागत का विद्युत उपकेन्द्र और 90 करोड़ समूह जल प्रदाय योजना शामिल है।

अनेक योजनाओं में अव्वल है दतिया

हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में दतिया जिला अग्रणी है। किसानों को बीमा राशि के भुगतान में दतिया प्रदेश ही नहीं देश में अव्वल रहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को यहाँ विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभान्वित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दतिया में प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 हजार 247 हितग्राहियों को 32.44 करोड़, भावांतर योजना में 10 हजार 853 हितग्राहियों को 31.21 करोड़ और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 28 हजार 732 हितग्राहियों को 62.38 करोड़ वितरित करेंगे। रबी कृषि उपार्जन - 2018 में 41 हजार हितग्राहियों को लगभग 300 करोड़, राहत राशि वितरण में करीब दो लाख हितग्राहियों को 125 करोड़, कृषक समृद्धि योजना में 25 हजार हितग्राहियों को 75 करोड़, उज्जवला योजना में 41 हजार महिलाओं को धुएं के चूल्हे से मुक्ति दिलवाकर गैस कनेक्शन प्रदान करने पर 67 करोड़ रूपये की राशि व्यय हुई। मुख्यमंत्री कृषि ऋण समाधान योजना में पौने तीन हजार, सौभाग्य योजना से 42 हजार हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। दतिया जिले में संबल योजना में दो लाख श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। जिले में 32 हजार आवासहीनों को भू-अधिकार प्रमाण पत्र देकर जमीन का मालिक भी बनाया गया है। दतिया जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बेहतर अमल में एक मिसाल बन चुका है।

 

अशोक मनवानी

Leave a reply