top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश में 12 शहरों को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा : श्रीमती माया सिंह

प्रदेश में 12 शहरों को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा : श्रीमती माया सिंह


 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि प्रदेश के चयनित 12 शहरों को जन-आकांक्षाओं के अनुरूप मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा। मिनी स्मार्ट सिटी में शहरी पर्यावरण, अधोसंरचना, शहरी स्वच्छता एवं आजीविका संसाधनों के विकास की कार्य-योजना बनाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों को दी गई है। राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिये बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

श्रीमती माया सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 मई 2017 को अमरकंटक शहर को प्रथम मिनी स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था। इसके अलावा चित्रकूट, मैहर, ओरछा, मुंगावली और गुना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक चयनित शहर को प्रथम किश्त में 25 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इन शहरों में जिला कलेक्टरों को स्मार्ट सिटी निर्माण का कार्य मिशन मोड में कराने के निर्देश दिए गये है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि प्रदेश के छोटे शहरों में भी स्मार्ट सिटी के मानकों के अनुरूप विकास गतिविधियाँ विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इन गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास मद से 12 शहरों को मिनी स्मार्ट शहर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

अनिल वशिष्ठ

Leave a reply