कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित करने का निर्णय
कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राधेलाल बघेल ने कल हुई जनसुनवाई में लिया। आयोग के सदस्य श्री दयानंद कुशवाहा, श्री आशाराम यादव और पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्री रमेश एस. थेटे भी उपस्थित थे।
इसके अलावा सौंधिया, गोवारी, खेरूवा और ग्वाल-ग्वाला जातियों के संबंध में अंतिम निर्णय लेने के पहले आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के अधिकारियों से अनुसंधान करवाकर प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्णय भी लिया गया। यह निर्णय आयोग द्वारा पिछड़ा वर्ग नागरिकों के हित-संरक्षण और हित-लाभों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया।
सुनवाई में विधायक श्री नारायण सिंह पंवार, श्री चंदरसिंह सिसौदिया, श्री बहादुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी, श्री रमेश दहायत नागौद, श्री संतोष कुमार दाहिया, श्री अरूण कुमार मण्डलवार, श्री रामकिशोर ग्वाल और श्री रामभरोसे ग्वाल उपस्थित थे।
दुर्गेश रायकवार