top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जलवायु परिवर्तन से निपटने मध्यप्रदेश से शुरू हुआ पायलॅट प्रोजेक्ट

जलवायु परिवर्तन से निपटने मध्यप्रदेश से शुरू हुआ पायलॅट प्रोजेक्ट


 

श्री राजन द्वारा क्लाइमेट इन्फॉर्मेशन डैशबोर्ड का शुभारंभ 

वर्ल्ड रिसोर्सेस इन्स्टीट्यूट और भारत सरकार के समन्वय से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये आज मध्यप्रदेश से पायलॅट प्रोजेक्ट की शुरूआत हुई । डब्ल्यू. आर. आई. द्वारा भारत में पायलॅट प्रोजेक्ट के रूप में मध्यप्रदेश और उत्तराखण्ड का चयन किया गया है। प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री अनुपम राजन ने इस अवसर पर एप्को द्वारा प्रदेश की जलवायु संबंधित जानकारियाँ प्राप्त करने के लिये तैयार किये गये क्लाइमेट इन्फॉर्मेशन डैशबोर्ड का शुभारंभ किया। वर्ल्ड रिसोर्सेस इन्स्टीट्यूट भारत के निदेशक डॉ. नम्बी अप्पादुरई और सुश्री लॉरेटा बुरके भी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव श्री राजन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पूरे विश्व में रोजमर्रा का जीवन प्रभावित होने लगा है। अगर हमारे पास संबंधित डाटा उपलब्ध रहेंगे, तो नीति निर्धारकों को जलवायु के दुष्प्रभावों को रोकने और चुनौतियों से निपटने के लिए कार्य-योजना तथा रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

श्री राजन ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन बेहतर पर्यावरण देने के लिये कृत-संकल्पित है। राज्य में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया है। पिछले दो सालों में 50 हजार मीट्रिक टन से अधिक प्लास्टिक वेस्ट सीमेंट उद्योगों में जलाया गया है। पर्यावरण जागरूकता प्रसार के लिये मास्टर ट्रेनर्स और 12 हजार स्कूली बच्चों को तैयार किया गया है।

सुश्री लॉरेटा बुरके ने पॉवर प्रजेन्टेशन से प्रेप डाटा और प्रेप इण्डिया की जानकारी दी। एप्को के समन्वयक श्री लोकेन्द्र ठक्कर ने एप्को/एसकेएमसीसी और डब्ल्यू. आर. आई. इण्डिया पार्टनरशिप की जानकारी दी। इंस्टीट्यूट की सुश्री पूजा पाण्डेय ने 'मध्यप्रदेश का डाटाबेस', सुश्री नम्रता गिनोया ने 'मध्यप्रदेश में गेहूँ,' सुश्री लॉरा सत्कोवस्की ने 'भविष्य में पृथ्वी' के तहत 'मध्यप्रदेश के वन' पर प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में यूएनडीपी, हैदराबाद, दिल्ली के वैज्ञानिक और प्रदेश के विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

सुनीता दुबे​ 

Leave a reply