top header advertisement
Home - उज्जैन << ऑनलाइन प्रवेश के तहत प्रोफाइल अपडेट की समय-सीमा बढ़ी

ऑनलाइन प्रवेश के तहत प्रोफाइल अपडेट की समय-सीमा बढ़ी


उज्जैन । ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2018-19 में सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं संबंधित राज्य विश्वविद्यालयों की प्रोफाइल अपडेट करने समय-सीमा बढ़ाकर 22 मई कर दी गई है। पहले यह कार्यवाही 20 मई तक की जानी थी।

ऐसी संस्थाएँ, जो प्रोफाइल तथा अपडेशन/वेरीफिकेशन की कार्यवाही 22 मई तक नहीं कर सकेंगी, वे सीएलसी चरण में ही अपना डाटा अद्यतन कर सकेंगी, इसके पहले नहीं। संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि सभी शासकीय अग्रणी/शासकीय मेपिंग महाविद्यालय के प्राचार्य इस सत्यापन कार्य के लिये 22 मई को महाविद्यालय सुबह 10.30 से रात्रि 8 बजे तक खुला रखें। इस संबंध में नोटिस-बोर्ड पर सूचना भी चस्पां करें।

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों को 22 मई तक प्रोफाइल अपडेशन की कार्यवाही आवश्यक रूप से करने को कहा है। इसमें बैंक खाता क्रमांक, पाठ्यक्रमों की सीट संख्या, अनुसूचित-जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रवेश शुल्क संबंधी अन्य सभी जानकारियाँ भी समय-सीमा में सत्यापित होंगी। सभी अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा यह जानकारी मेपिंग के लिये शासकीय चिन्हित महाविद्यालयों द्वारा सत्यापित करवाई जाना है। इसके लिये सभी संबंधित क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक एवं अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य की जिम्मेदारी तय की गई है कि शेष सभी पात्र महाविद्यालयों एवं अन्य महाविद्यालय जो पात्र हों, तो उनके सत्यापन की कार्यवाही भी करवायें।

अभी 45 शासकीय, 97 अशासकीय, 2 अनुदान प्राप्त महाविद्यालय और 8 विश्वविद्यालय अध्ययन-शाला का सत्यापन कार्य बाकी है।

 

Leave a reply