केन्द्रीय जेल उज्जैन का जेल महानिदेशक श्री गोविंद प्रतापसिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया
उज्जैन- केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने जानकारी दी कि रविवार को केन्द्रीय जेल उज्जैन पर जेल महानिदेशक श्री गोविन्द प्रतापसिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। केन्द्रीय जेल उज्जैन निरीक्षण के दौरान जेल चिकित्सालय, मूर्ती कारखाना, बुनाई आदि कारखानों का निरीक्षण कर जेल में परिरूद्ध बंदियों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। पाकशाला का निरीक्षण किया एवं भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन कर भोजन टेस्ट किया गया जिसमें भोजन की गुणवत्ता उत्तम पाई गई। डी.जी. जेल व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त कर प्रसन्न नजर आये। निरीक्षण के दौरान उप अधीक्षक श्री जसमनसिंह डावर (प्रशा.), सहा. अधीक्षक श्री सुरेश गोयल, सहा. अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार मालवीय एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।