भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्य दिवस पर होगा कायस्थ समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्य दिवस पर होगा कायस्थ समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन भगवान चित्रगुप्तजी के समक्ष एक दूसरे को लगाया रंग, भाईदूज पर महाआरती में सम्मिलित होने का किया आग्रह उज्जैन। कायस्थ समाज शत प्रतिशत पढ़ा लिखा एवं जागरुक समाज है। समय की मांग को ध्यान में रखते हुए समाज के युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर अच्छे जीवन साथी मिले ऐसी परिकल्पना के साथ वैशाख शुक्ल की सप्तमी यानी भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्य दिवस पर एक भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रखा जावेगा जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से पंजीयन लिए जा रहे है। जल्द ही पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विशेष बैठक रखी जाएगी। यह बात श्री चित्रगुप्त धाम अंकपात पर आयोजित कायस्थ समाज की बैठक में महासभा के राष्ट्रीय मंत्री एवं श्री चित्रगुप्त धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कही। आगामी कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त धाम पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रशंसा की। बैठक उपरांत सभी ने भगवान चित्रगुप्तजी के समक्ष एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं होली की भाईदूज पर महाआरती में सम्मिलित होने का आग्रह किया। बैठक में विशेष रूप से उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, गणेश गौड, प्रबंध न्यासी दिनेश कुमार श्रीवास्तव, सचिव भारत सक्सेना, मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री बृजेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सीए अनुभव प्रधान, निखलेश खरे, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, मदन गोपाल श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, चेतन श्रीवास्तव, प्रियांश श्रीवास्तव, आशीष अष्ठाना सहित समाजजन उपस्थित रहे। संचालन सचिव भारत सक्सेना ने किया एवं आभार मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने माना।