एक वृद्ध की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई
उज्जैन- एक वृद्ध की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई। हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले 75 वर्षीय भंवरलाल पिता हीरालाल नायक मंदिर जाने के लिए घर से निकले थे। दोपहर तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3-4 के बीच पटरियों पर एक वृद्ध के ट्रेन के टकराने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त भंवरलाल के रूप में हुई। जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले को जाचं में लिया है।