top header advertisement
Home - उज्जैन << होली की पूर्व संध्या पर मालीपुरा में होगा 78वां अ.भा. कवि सम्मेलन हास्य के हस्ताक्षर कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच करेंगे संचालन

होली की पूर्व संध्या पर मालीपुरा में होगा 78वां अ.भा. कवि सम्मेलन हास्य के हस्ताक्षर कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच करेंगे संचालन


उज्जैन- मालीपुरा सांस्कृतिक समिति उज्जैन रजिस्टर्ड के तत्वावधान में 77 वर्षों की परम्परानुसार होली पर्व की पूर्व संध्या पर इस बार भी 13 मार्च गुरूवार को 78वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मालीपुरा चौराहा, उज्जैन के भव्य मंच पर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य संरक्षक सत्यनारायण चौहान के अनुसार होलिकोत्सव पर 78वां अ.भा. कवि सम्मेलन गुरूवार रात्रि 9 बजे मालीपुरा चौराहा पर आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण राष्ट्र में लोक रंजन हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर बुद्धिप्रकाश दाधिच (केकड़ी राजस्थान) रहेंगे जो देश में हास्य व्यंग्य के प्रथम पंक्ति के कवियों में अग्रणी होकर अपनी हास्य सहित विभिन्न रसों को समाहित करती रचनाओं से श्रोताओं को विविध रसों के समामिश्रण से सरोबार करेंगे और सम्मेलन का संचालन भी करेंगे। संस्था अध्यक्ष राकेश चौहान व व सचिव मुकेश बारोड़ के अनुसार वीर रस के दैदीप्यमान नक्षत्र वेदव्रत वाजपेयी (लखनऊ) अपने ओजमय काव्य से मालीपुरा को वीर रस से ज्योतिर्मय करेंगे। हास्य व्यंग्य के अप्रतिम युगानुकुल काव्यकार तेजनारायण बैचेन (ग्वालियर) हास्य काव्यों से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। सम्मेलन में भारत के प्रख्यात कवि - सुश्री सुमित्रा सरल (नामली रतलाम) (गीत गज़ल), धीरज शर्मा (नालछा धार) (हास्य व्यंग्य), पंकज प्रसून (मांडव) (गीतकार), राजेश रावल (गोंदिया मध्यप्रदेश) (मालवी हास्य गीत) अपनी हास्य, वीर, ओज, व्यंग्य आदि से परिपूर्ण रचनाएं, गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित तथा भाव विभोर करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार अशोक भाटी उज्जैन होंगे। 78 वर्षों से जारी कवि सम्मेलन में गेहलोत परिवार की परम्परा का विगत 50 वर्षों से निर्वहन कर पुष्प सज्जा करने वाले वरिष्ठ पुष्प सज्जा कलाकार जानकीलाल गेहलोत ने बताया कि सम्मेलन में मालीपुरा को दुल्हन की तरह सजाने की हमारी पीढ़िगत सेवाओं को मैं 5 दशकों से आगे बढ़ा रहा हंू। इसी कड़ी में इस वर्ष बैंगलोर, मुम्बई, इंदौर, अहमदाबाद से विशेष आर्डर पर मंगवाएं रंगे बिरंगे फूलों से मालीपुरा को चित्ताकर्षक ढंग से सजाया जायेगा। पुष्प सज्जा 12 मार्च से आरंभ होगी और दो दिन की कड़ी मेहनत के बाद भव्य मंच और मालीपुरा चौराहा पुष्पों से आच्छादित और बेहद आकर्षक नजर आयेगा।
सम्मेलन में संस्था के वरिष्ठ स्व.श्री मांगीलालजी ताजपुर की स्मृति में रंगीला रतन पुरस्कार हास्य कवि नीरज शर्मा को दिया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील उमेन्द्र दयाल, राजेन्द्र चौहान, मनोज गुर्जर, संतोष शर्मा, राधेश्याम वर्मा, संदीप राजनोद, विजय दयाल, कांतिलाल बारोड़, धर्मेन्द्र पटेल, चेतन परमार, देवनारायण मकवाना, संजय बारोड़, शैलेन्द्र परमार, नरेन्द्र सेन, कांतिलाल जादव, छगनलाल बारोड, सुरेन्द्र दयाल, दिनेश परमार, दिनेश बारेाड, नरेन्द्र बारोड़ आदि ने की है।

Leave a reply