यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य महाकाल मंदिर पहुंचे
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को उज्जैन पहुंचे, यहां उन्होंने तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मौर्य करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप करते नजर आए।
कुम्भ में सफल आयोजन के बाद भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे मौर्य तड़के चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचे थे। भस्म आरती के बाद मौर्य ने अपने परिवार के साथ मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने मौर्य को फूलों की माला अर्पित कर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि भगवान महाकाल के आंगन में आने का अवसर मिला। भस्म आरती में शामिल हुआ, यह सौभाग्य की बात है। दर्शन कर आनंद की अनुभूति हुई। बाबा महाकाल बार-बार दर्शन के लिए बुलाए और देश का कल्याण हो, यही कामना है।